logo

चैत्र नवरात्रा गाजणमाता धाम पर आज बारहवें दिन भजन संध्या व महा प्रसादी का आयोजन।

चैत्र नवरात्रा गाजणमाता धाम पर आज बारहवें दिन भजन संध्या व महा प्रसादी का आयोजन।
रोहट क्षेत्र के धर्मधारी गाजणमाता धाम पर चैत्र नवरात्रि थापना से आज बारहवें दिन गाजणमाता सेवा समिति धर्मधारी द्वारा दर्शन करने आने वाले भक्तगणों के लिए निःशुल्क चाय पानी भोजन की की जा रही है यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलता रहेगा यह जानकारी हीर सिंह राजपुरोहित जी ने दी बताया कि हर रोज प्रसादी में लापसी चूरमा सिरा मीठा चावल वह दाल बाटी चूरमा प्रसादी के रूप में भक्त गणो को खिलाया जा रहा है नारायण सिंह जी राजपुरोहित द्वारा आज 12वे दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेवा समिति धर्मधारी द्वारा छाया टेन्ड की जबरदस्त व्यवस्था की गई ।गाजणमाता मंदिर पर भिक सिंह जी द्वारा देखरेख कर रहे हैं , पुजारी असल दास वैष्णव, जालम सिंह जी, नरपत सिंह जी,भोजन व्यवस्था की देखे रेख हिर सिंह जी राजपूरोहीत कर रहे हैं भोजन प्रसादी बनाने का कार्य ओमाराम प्रजापत द्वारा किया जा रहा है। सेवा समिति के कार्यकर्ता ओम सिंह जी राजपुरोहित, सरवन सिंह जी, सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5
1135 views